Labels

Saturday 28 November 2015

earntalktime se paise kamaye

     Earntalktime se paise kamaye

Dosto aj mai apko batata hu earnatalktime app ke baare me his
Se aap paise kama sakte ho
Earntalktime app ko share karne PR apko PR sharing 40rs milte hai isko ap Google play store se download kar sakte hai ya is link se download karke pr month 15000 kama sakte hai  ihttp:// 8461414.earntalktime.com

Friday 27 November 2015

apps share kare or talktime paye

App share karke paise kamaye

Mai apko batata hu kaun kaun se apps share karne se 
WO apko talk time deta hai 

Mcent 

app ko share karne pe apko 25 rs ka talktim milta hai

Hike 

Hike app ko share kare or paye pure 25rs ka talk time free me.bs kuch mint me

Or bhi bhuut saari apps hai Jo mai apko batata rahuga 

Plzzz ap sab se request hai 
Blog ko like kare n share kare

Regard by
Junaid siddiqui

group video chating kaise kare

       Aise kare group video chating

दोस्तों के साथ चैट करने में बहुत मजा आता है और अगर यह चैट ग्रुप में हो तो कहना ही क्या। शायद इसी बात की महत्ता समझते हुए वीचैट ने एक नया फीचर शामिल किया है, इसके तहत मोबाइल एप्लीकेशन वीचैट पर फ्री वीडियो कॉलिंग का आनंद अब ग्रुप में भी लिया जा सकता है।

अब तक वीचैट पर फ्री वीडियो कॉलिंग की फैसिलटी उपलब्ध थी अब नए फीचर से फ्री ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी। इतना ही नहीं, वीचैट पर एक साथ 9 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

यह फ्री ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सेवा एंड्रायड और आइओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। यूजर्स वीडियो कॉल के साथ-साथ सिर्फ ऑडियो के लिए ग्रुप वॉयस कॉल के विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं।

ध्यान दें कि वीडियो कॉलिंग इंटरनेट के द्वारा होती है, इसलिए डाटा शुल्क चुकाना होगा,लेकिन कॉलिंग शुल्क नहीं लगेगा।

वीचैट पर वीडियो कॉलिंग के लिए आपको वीचैट मेन्यु में जाकर वीडियो कॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा, यहां ग्रुप वीडियो कॉल का विकल्प उपलब्ध होगा। अब ग्रुप वीडियो कॉल के लिए मेंबर्स को सेलेक्ट करके उन्हें इंवाइट भेजें।

फिर आपको इंवाइट एक्सेप्ट होने का इंतजार करना होगा, एक्सेप्ट होते ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। यूजर्स चाहें तो सिर्फ वॉयस कॉलिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं।

mobile data ko kaise kam kare

          Aise bachaye apne mobile data ko



। मोबाइल यूजर्स हमेशा अपने बिल से परेशान ही रहते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है मोबाइल पर उपयोग किया जाने वाला इंटरनेट या मोबाइल डेटा।

दरअसल, मोबाइल डेटा में इंटरनेट की खपत काफी ज्‍यादा होती है, जिसका असर आपके मोबाइल बिल पर दिखता है। प्रीपेड यूजर्स को इसकी वजह से एक ही महीने में कई बार अपना डेटा पैक रिचार्ज करना पड़ता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप न केवल अपने मोबाइल डेटा की खपत को कम कर सकते हैं बल्कि 3जी या 4जी नेटवर्क के उपयोग पर बैटरी की बचत भी कर सकते हैं।

वाई-फाई अपडेशन ऑन रखें

सेलुलर डेटा या मोबाइल ऑपरेटर द्वारा प्रदत्‍त इंटरनेट उपयोग करने पर मोबाइल काफी जल्‍दी गर्म हो जाता है। इसका असर बैटरी पर पड़ता है और आपके उसे बार-बार रिचार्ज करना पड़ता है। यदि आप मोबाइल डेटा की खपत और बैटरी की खपत को नियंत्रित करना है तो ऐप अपडेशन सेटिंग में वाईफाई को सिलेक्‍ट करके रखें। यानी फोन के ऐप्‍स और दूसरे अपडेशन तभी हों, जब आप वाईफाई नेटवर्क उपयोग कर रहे हों।

वाईफाई असिस्ट फीचर को बंद रखें

यदि आपके वाईफाई कनेक्‍शन में सिगनल्‍स कमजोर हों या फिर कनेक्टिविटी में समस्‍या आती है तो फोन खुद ब खुद सेलुलर डेटा मोड में चला जाता है। इससे फोन का डेटा उपयोग होने लगता है। इसलिए आवश्‍यक है कि इस फीचर को बंद रखें।

डेटा कंप्रेशन के साथ करें इंटरनेट ब्राउजिंग

मोबाइल इंटरनेट या डेटा की बचत इस पर भी निर्भर है कि आप उसका उपयोग कैसे करते हैं। यदि आप डेटा कंप्रेशन के साथ इंटरनेट एक्‍सेस करेंगे तो इससे आपके डेटा पैक में काफी बचत होगी। एंड्रॉयड डिवाइस में ओपेरा ब्राउजर उपयोग करने वाले यूजर्स इमेज की क्‍वालिटी और वीडियो कंप्रेशन को सेटिंग टैब में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं।

ओपेरा मैक्‍स ब्राउजर उपयोग करें

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ओपेरा का डेटा मैनेजमेंट ऐप मोबाइल और वाईफाई नेटवर्क पर वीडियो, फोटो और मीडिया फाइल को कंप्रेस करता है। इसकी मदद से यूजर बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप पर वाईफाई और सेलुलर डाटा की बैंडविथ को नियंत्रित कर सकते हैं।

ऑटो-डाउनलोड मीडिया फीचर

वॉट्सऐप उपयोग करने वालों को ऑटो-डाउनलोड मीडिया फीचर को बंद रखना चाहिए। क्‍योंकि इससे डेटा की खपत बढ़ जाती है। यदि यह फीचर ऑन रहता है तो वॉट्सऐप पर आने वाले संदेशों के साथ वीडियो तथा तस्‍वीरें ऑटोमैटिक तरीके से डाउनलोड हो जाती हैं। ऐसा न हो इसलिए इसे बंद रखना या फिर वाईफाई में डाउनलोड होने का विकल्‍प ऑन रखना चाहिए।

मैनुअल तरीके से करें ईमेल सिंक्रनाइजेशन

यदि आपके ईमेल आईडी पर बड़ी फाइल्‍स वाली ईमेल्‍स आती हैं तो इससे भी डेटा की खपत बढ़ती है। ऐसा न हो इसलिए आपको सिंक्रनाइजेशन को मैनुअल करना पड़ेगा।

फेसबुक और ट्विटर का ऑटो-प्ले ऑफ कर दें

अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट्स और ऐप्‍स उपयोग करते हैं तो वीडियो के लिए ऑटो-प्ले का विकल्प बंद रखें, क्‍योंकि इससे डेटा की खपत बढ़ जाती है।

ऑफलाइन गूगल मैप्‍स


  • नेविगेशन के लिए उपयोग किए जाने वाले गूगल मैप ऐप को आप ऑफलाइन भी उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप पर 120,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को देखा जा सकता है।

facebook se frach pic ko kaise hataye

  Kaise hataye apne Facebook se franch flag ki pic ko


। फ्रांस पर हुए आतंकी हमलों के बाद दुनिया के अधिकांश देशों के फेसबुक यूजर्स ने अपनी प्रोफाइल पिक्‍चर पर फ्रांस के फ्लैग का फिल्‍टर लगाया था। लेकिन अब लोग अपने प्रोफाइल पिक्चर से लाल, सफेद और नीले रंग के इस फिल्टर को हटाना भी चाह रहे हैं।

अधिकांश लोगों ने अपने मौजूदा प्रोफाइल पिक्‍चर पर ही इस फिल्‍टर को लगाया है, जिस वजह से फिल्‍टर हटाने के लिए प्रोफाइल पिक्‍चर को बदलना पड़ रहा है।

हम आपको फ्रांस फ्लैग का फिल्‍टर हटाने का तरीका बताते हैं:

पहली बार फिल्टर का चयन करते समय यदि आप एक समय सीमा तय कर देते हैं तो यह प्रभाव खुद ही एक सप्ताह के अंदर समाप्त हो जाएगा और आपका प्रोफाइल पिक्चर अपनी पुरानी स्थिति में लौट आएगा।

आप अगर ऐसा नहीं कर पाए हैं तो आपको परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है। आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने और 'अपडेट प्रोफाइल फोटो' ऑप्शन को सेलेक्ट करने की जरूरत है। यहां पर अब आप अपनी पुरानी अथवा कोई नई तस्वीर सेलेक्ट कर सकते हैं।


facebook per apne persnal data ko kaise safe rakhe

Facebook per apne personal data ko kaise safe rakhe


फेसबुक के जरिये आपकी निजी जानकारी कुछ ऐसे लोगो के पास भी पहुंच जाती है जिन्हे आप नही जानते है. इंटरनेट पर आपकी पर्सनल जानकारी के बारे में पता करने वाले बहुत जासूस है. इंटरनेट पर आपकी पर्सनल जानकारी किसी भी तरह से सेफ नही है. इंटरनेट पर अपनी निजी जानकारी को सेफ रखने के लिए कुछ टिप्स बताये गए है. फेसबुक का इस्तेमाल सभी लाइक कमेंट और और फोटो शेयर करने के लिए करते है.

जब भी आप फेसबुक अकाउंट बनाते है तो आप उसी समय अपनी कुछ निजी जानकारी भी उपलब्ध करा देते है. आपकी इस जानकारी को कोई अनजान इंसान चुरा सकता है. कुछ लोग आपकी प्रोफाइल से आपका कॉन्टेक्ट नंबर भी चुरा सकते है. विज्ञापन कंपनियां आपका नंबर लेकर अपना प्रचार करती है.

अगर आपका नंबर किसी कम्पनी के पास चला भी जाता है तो आप ऐसी एड ट्रैकिंग से बाहर आ सकते है. आप इन तरीको से विज्ञापन कंपनियों से बच सकते है.

अपने फेसबुक पेज पर जाये उसके बाद सेटिंग्स में जाये. सेटिंग्स में जाने के बाद एड ऑप्शन पर क्लिक करे. इस ऑप्शन में जाकर आप देख सकते है कि कैसे आप अपनी जानकारी शेयर करते है. नो वन ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर सेव चेंजेस ऑप्शन पर क्लिक करे. मोर सेटिंग्स में जाकर ऍप पर क्लिक करे. इस ऍप पर आप देख सकते है कि कितनी कंपनियां आपको फॉलो कर रही है. इन ऍप और कम्पनियों पर जाकर आप उन्हें डिलीट और एडिट कर सकते है.

chitika se paise kaise kamaye

Chitika se online paise kaise kamay

free website kaise banaye

Free website kaise banaye
Jaldi apko batauga may