Labels

Sunday 20 December 2015

phone ko aise kare root

आप कितना ही महंगा एंड्रायड स्मार्टफोन क्यों न ले लें या फिर वह कितने ही बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स से लैस क्यों न हो, फिर भी उसमें बहुत से फीचर्स या एप्लीकेशन्स होते हैं, जो आपके काम के नहीं होते और आप चाहते हैं कि काश! आप अपने अनुसार फोन को कस्टमाइज कर सकते, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं, आप चाहें तो ऐसा कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको अपने एंड्रायड फोन को रूट करना होगा। अब आप सोचेंगे रूट क्या है और इसे करने से क्या फायदा और नुकसान हो सकता है। चलिए हम बताते हैं:


स्मार्टफोन के लिए रूट का क्या है मतलब?

फोन रूट वह क्रिया है जिसके द्वारा आप अपने फोन में बहुत से चेंजेस कर सकते हैं। इसे जेलब्रेकिंग भी कहा जाता है। इसकी मदद से आप न केवल अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम बल्कि लॉक सिस्टम, मेन्यु और यूजर इंटरफेस तक में बदलाव ला सकते हैं। इस क्रिया द्वारा फोन में उपलब्ध ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह एक नया एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम (यानि कस्टमाइज एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम) को इंस्टाल किया जा सकता है। कुल मिलाकर कहें तो आप अपने एंड्रायड को अपनी पसंदानुसार बना सकते हैं।


रूट करने के लाभ:

1. रुट से फोन के यूजर इंटरफेस में बदलाव कर सकते हैं।

2. जो एप फोन में उपलब्ध नहीं है उनका उपयोग कर सकते हैं।

3. रूट किए फोन के लिए कुछ स्पेशल एप्स है इनका प्रयोग नॉर्मल एंड्रायड फोन पर नहीं कर सकते।

4. रूट के बाद फोन की एप्लीकेशन्स पर आपका कंट्रोल ज्यादा रहता है। जैसे- चाहें तो विज्ञापनों को पूरी तरह बंद कर दें,एप्लीकेशन अनइंस्टॉल कर दें।

5. रूट के बाद फोन में अपने हिसाब से एप्स डाउनलोड करने से इंटरनल मैमोरी में स्पेस ज्यादा मिल जाता है।




रूट करने के नुकसान:

1. रूट करने से फोन की वारंटी और गारंटी खत्म हो जाती है। आप इसका फायदा नहीं उठा सकतें।

2. सबसे बड़ा नुकसान फोन के खराब हो जाने का होता है क्योंकि अगर रूट करते समय ठीक प्रकार से रुल्स को फॉलो नहीं किया तो आपका एंड्रायड बेकार हो सकता है।

3. सुरक्षा की दृष्टि से फोन कमजोर हो जाता है रूट करने के बाद।

4. सुरक्षा खत्म होने से फोन पर वायरस अटैक या उससे पर्सनल इंफॉर्मेशन चोरी करने का खतरा दोगुना हो जाता है। इसलिए गूगल की वॉलेट सेवा रूट किए गए फोन्स के लिए उपलब्ध नहीं है।


Phone ko aise kare root

1. अपने पीसी पर किंग रूट एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

2. इंस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन ओपन करें, तब फोन को कनेक्ट करने के लिए बोला जाएगा।

3. जैसे ही फोन को कनेक्ट करें साथ ही सुनिश्चित कर लें कि फोन में यूएसबी डीबगिंग का ऑप्शन ऑन होना चाहिए।

4. यूएसबी डीबगिंग के लिए, पहले सेंटिंग में जाएं>डेवलपर्स>यूएसबी डीबगिंग। याद रखें कि अगर फोन ज्यादा पुराना है तो डेवलपर्स विकल्प सेंटिंग में एप्लीकेशन के अंदर उपलब्ध होगा।

5. डेवलपर्स विकल्प न मिलने पर फोन की सेटिंग में अबाउट फोन में जाएं।

6. इधर आपको बिल्ट नंबर दिखेगा, अब इसे दबाएं। थोड़ी देर तक प्रेस किए रखने के बाद एक स्टेट्स दिखेगा कि आपके फोन में डेवलपर्स विकल्प पहले से उपलब्ध है।

7. इसके बाद बाहर सेटिंग में जाएं, यहां डेवलपर्स विकल्प उपलब्ध होगा, इस पर टैप करें।

8. अब आपके यूएसबी डीबगिंग का ऑप्शन दिखेगा, इसे ऑ

9. इसके पश्चात फोन यूएसबी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए तैयार हो जाएगा इसलिए आप उसे अपने फोन में इंस्टॉल होने की परमिशन दे दें।

10. इंस्टॉल होने के साथ ही रूट का ऑप्शन फोन में दिखेगा, इस पर क्लिक करें और बस फोन रूट होने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।

11. इसके बाद आगे की जानकारियों को पढ़कर पूरे प्रोसेस को फॉलो करें और जैसे की रूटिंग की क्रिया खत्म होगी आपके सामने फिनिश लिखा होगा।


जरूरी सूचना: रूट उपरोक्त जानकारी केवल एक ज्ञानवर्धन लेख प्रस्तुत करने की कोशिश भर है। यदि इसका अनुसरण करने के दौरान आपके फोन में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो meri koi himmdari nhi hogi

apne phone ko virus attack se bachane ke tarike

Apne phone ko virus attack se bachane ka tarika

आप अपने एंड्रायड फोन में इंटरनेट सर्फिंग या ब्राउजिंग तो करते ही हैं। ऐसे में किसी भी असुरक्षित वेबसाइट से वायरस अटैक होना स्वाभाविक है।वायरस आपके फोन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता हैं,इतना ही नहीं हैकर्स ने कुछ ऐसे वायरस एंड्रायड में भेज देते हैं जो आपकी सभी निजी जानकारियां चुराकर आपके फोन को लॉक भी कर सकते हैं, ऐसे में जरूरी है कि इस खतरे का बचाव किया जाए। अपने स्मार्टफोन को वायरस अटैक से बचाने के लिए आप एंटीवायरस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको ऐसे ही कुछ बेहतर एंटी वायरस के बारे में बताते हैं,यह आपके फोन को एकदम सिक्योर रखने में हे

1.CM Security Antivirus & Apps Locker antivirus - आपकी एंड्रायड डिवाइस की सुरक्षा में यह एंटीवायरस अहम रोल निभा सकता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

2.Naroton Security & Antivirus - इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान आप बहुत सी असुरक्षित वेबसाइट्स पर भी अनजाने ही विजिट कर जाते हैं। ऐसे सोर्सेज से वायरस अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए फोन की सुरक्षा के लिए आप इस एंटीवायरस का इस्तेमाल कर सकते है। यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।



3.NQ Mobile security & Antivirus antivirus- आपके मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए यह एंटीवायरस भी अहम भूमिका निभाता है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी डिवाइस को सुरक्षित बना सकते है।

4.Avast Mobile Security & Antivirus - वायरस के हमले से डिवाइस को बचाने के लिए यह एंटीवायरस बहुत जरूरी है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

पढ़े: नए फोन में पुराने फोन से ऐसे करें डाटा ट्रांसफर

5.Lookout security & Antivirus - जैसा कि नाम से ही साफ है कि यह एंटीवायरस आपकी एंड्रायड डिवाइस की सिक्योरिटी में अहम भूमिका निभाता है। यह फोन को वायरस से भी बचाकर उसे सुरक्षित बनाता है।

6.AVG Antivirus - आपके एंड्रायड स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के लिए यह एक बढ़िया एंटी वायरस है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

SLOW CHARGING KO KAISE FAST KARE

Slow charging ko kaise fast kare


आज स्मार्टफोन जिंदगी की जरूरत है। पूरा दिन ऑफिस हो या घर आप इसका इस्तेमाल करते ही है। ऐसे में इसकी बैटरी की खपत होना स्वाभाविक है, इसलिए आप फोन को चार्ज करते हैं, लेकिन जब चार्जिंग ही स्लो हो तो क्या करें। दरअसल ऐसे कुछ स्मार्ट तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोन की चार्जिंग को फास्ट बना सकते हैं:

पढ़े: अपने एंड्रायड फोन को वायरस अटैक से बचाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

1.फोन अपडेट करें: फोन जितना पुराना होता जाता है बैटरी चार्जिंग की क्षमता उतनी प्रभावित होती है, जबकि नए फोन में बैटरी तेजी से चार्ज होती है। इसलिए अगर फोन पुराना है भी तो उसे अपडेट करते रहें इससे फोन स्लो नहीं होगा और बैटरी भी दुरुस्त रहेगी।

2.ब्रैंडेड एडाप्टर चुनें: कभी भी गैर ब्रांडेड या यूनिवर्सल चार्जर से फोन को चार्ज न करें। फोन के एक्सेसरीज के साथ मिला एडाप्टर ही फोन को चार्ज करने के लिए यूज करें।

3.सही पॉवर सोर्स चुनें: कमजोर पॉवर सोर्स आपके फोन को खराब कर सकता है। अगर आप कंप्यूटर से चार्ज करते हैं या वायरलैस चार्जिंग करते हैं तो भी आपको फोन बहुत स्लो चार्ज होगा। इसलिए हमेशा प्लग के साथ ही फोन को चार्ज करें क्योंकि कमजोर पॉवर सोर्स आपके डिवाइस को खर

4.उचित चार्जर का इस्तेमाल: आपके फोन स्लो होने का एक कारण यूनिवर्सल चार्जर भी हो सकता है। यह दावा तो सभी तरह के मोबाइल को चार्ज करने का करते हैं लेकिन असल में इनके प्रयोग से डिवाइस स्लो होती है और यह स्मार्टफोन की बैटरी को खराब भी कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि हमेशा फोन के साथ मिले चार्जर का ही प्रयोग करें।

5.जिन सर्विसेज को यूज न करें उन्हें बंद कर दें: फास्ट चार्जिंग के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस और वाइ-फाइ सरीखी सर्विसेज को बंद कर दें।


6.बैटरी की क्वालिटी देखे: बहुत बार देखा गया है कि फोन निर्माता कंपनियां भी आपको स्मार्टफोन के साथ खराब बैटरी बेच देती है। उनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती। इसलिए अगर फोन स्लो हो रहा है तो फोन की बैटरी को बदल दें। वैसे भी समय बढ़ने के साथ बैटरी में चार्जिंग का समय भी बढ़ता जाता है क्योंकि उसकी परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है।

7.यूएसबी केबल: फोन फास्ट चार्ज तब होता है जब उसकी यूएसबी केबल कम्पैटिबल हो। इसलिए चेक करें कि फोन की यूसबी केबल सही हैं या नहीं और हमेशा फोन के साथ आने वाली केबल से ही फोन को चार्ज करें।

पढ़े: नए फोन से पुराने फोन में ऐसे करें डाटा ट्रांसफर

8.बैकग्राउंड एप्स बंद हो: फेसबुक, व्हाट्स एप सरीखे बहुत से एप्स चार्जिंग के समय भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। इससे मोबाइल चार्जिंग स्लो होती है। इसलिए जब भी फोन चार्ज करें तो सेटिंग के एप्स ऑप्शन में जाकर इन एप्स को बंद कर दें।

9.चार्जिंग के टाइम फोन यूज न करें: जब भी फोन चार्जिंग पर लगाएं उसका इस्तेमाल न करें क्योंकि चार्जिंग के समय फोन का प्रयोग होने से चार्जिंग स्लो हो जाती है।


Sunday 6 December 2015

google pe data kaise save kare

आजकल स्मार्टफोन अपने आप में एक छोटी सी दुनिया बन चुके है, पर ये दुनिया बिना इंटरनेट के कुछ भी नहीं है| समय के साथ-साथ डाटा पैक की कीमतें बढ़ती चली जा रही है। मोबाइल व कम्प्यूटर पर इंटरनेट यूज करते वक्त यूजर की सबसे बड़ी चिंता यह भी होती है कि कैसे डाटा बचाया जा सके। इस चिंता का हल करने में अब गूगल आपकी मदद कर सकता है। गूगल ने अपने मोबाइल वेब ब्राउजर "गूगल क्रोम" में एक नया फीचर डाला है जो 70 प्रतिशत तक मोबाइल डाटा की बचत कर सकता है।



कैसे करता है काम?
गूगल अपनी एंड्रायड डिवाइसेज के लिए क्रोम में डेटा सेवर मोड के नए आयाम ढूंढ रहा है। अगर आप किसी स्लो कनेक्शन पर हैं और यह फीचर इनेबल है, तो यह पेज पर तब तक सारी तस्वीरें लोड नहीं करता, जब तक आप ऐसा करने की परमिशन नहीं देते । इससे लोडिंग की प्रक्रिया में खर्च होने वाला डाटा बड़ी मात्रा में बच जाता है।

पढ़ें, एंड्रायड के अगले अपडेट के साथ आ रहे नये इमोजी
फेसबुक भी तलाश रहा विकल्प-
सिर्फ गूगल ही लो कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं का हल नहीं खोज रहा। फेसबुक भी स्लो कनेक्शन्स पर एप यूज करने वालों की समस्याओं पर बेहतर काम कर पाने के लिए हर मंगलवार अपने कर्मचारियों को बेहद स्लो इंटरनेट पर काम करने के लिए कह रहा है।

Thursday 3 December 2015

6 whatsap new tricks

दिन-रात व्हाट्स एप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसके साथ जुड़ने वाले नए-नए फीचर्स की जानकारी होना जरूरी है। आपका व्हाट्स एप ढ़ेरों नए फीचर्स के साथ अपडेट्स हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं कौन से यह नए फीचर्स:
1.Starmessage: व्हाट्स एप ने अपने यूजर्स के लिए star message फीचर अपडेट किया है, इस फीचर के द्वारा आप जीमेल की तरह अपने व्हाट्स एप मैसेजेस और मीडिया फाइल को star icon के द्वारा सेव कर सकते हैं।

Star message को ऐसे करें इनेबल:
1.किसी भी मैसेज पर टैप करके होल्ड करें।
2.अब एक नया star icon एप के टूल बार में दिखने लगेगा।
3.जैसे ही आप इसे टैप करेंगे तो मैसेज के एकदम नीचे एक छोटा star दिखने लगेगा।
5. अब मैसेज को बुकमार्क करने के लिए इस star icon को टच करें।
6.यह फीचर व्हाट्स एप ग्रुप पर भी उपलब्ध है।
2. Google Drive पर Whatsapp चैट और मीडिया फाइल का बैकअप: हाल ही में Whatsappउपभोक्ताओं के लिए एक नया अपडेट किया गया, इसके तहत अब यूजर्स Whatsapp मैसेजेस और मीडिया फाइल का बैकअप Google Drive पर ले सकते हैं।
Google Drive पर ऐसे लें Whatsapp चैट और मीडिया फाइल का बैकअप:
1. सबसे पहले Whatsapp की सेटिंग में जाएं
2.अब chat and media ऑप्शन पर क्लिक करके बैकअप ले लें।
3.बैकअप आप प्रत्येक दिन, हफ्ते या महीने के अनुसार ले सकते हैं।
पढ़े: Myntra की मोबाइल वेबसाइट पर हुई वापसी
3.चैट डिलीट करने का आसान तरीका
बैकअप लेने के बाद चैट को रखने का कोई तुक नहीं है। इसलिए इन्हें क्लियर कर दें। इसके ले Menu > Settings > Chats and Calls > Chat History > में जाएं और Clear All Chats कर दें। अब यहां आपको तीन विकल्प दिखेंगे- all messages, messages older than 30 days, or messages older than 6 months. जो भी आप करना चाहते हैं उसका इनमें से चयन कर लें और व्हाट्स एप कर देगा।
यहीं काम आप किसी खास व्यक्ति की चैट या ग्रुप चैट के लिए भी कर सकते हैं। किसी भी चैट में Menu > More > Clear Chat पर टैप करें और फिर आपके यही तीन विकल्प उपलब्ध होंगे।
4.Mark as Unread
लेटेस्टह अपडेट के साथ एंड्रायड यूजर्स मैसेजेस को पढ़ने के बाद भी अनरीड मार्क कर सकते हैं। आपके अनरीड मार्क करने के बावजूद मैसेज भेजने वाले को यह पता चलेगा कि आपने पढ़ लिया है। यह मार्क केवल इसलिए है ताकि आप बाद में इसपर जा सकें और जवाब दे सकें। इसके साथ ही यह एप में कंवर्सेशन के ऑर्डर को नहीं बदलेगा।
पढ़े: इस एप से लोकल और एसटीडी कॉल करें मात्र 19 पैसे प्रति मिनट में
5.Use Custom Notifications
कुछ लोग और ग्रुप्स अन्यों के मुकाबले महत्वपूर्ण होते हैं, ऐसे कॉन्टैक्ट्स के ले अलग प्रकार का नोटिफिकेशन अलर्ट आप सेट कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्स एप ने कस्टम नोटिफिकेशन फीचर शुरू किया है।
इसके तहत आप नोटिफिकेशन टोन, वाइब्रेशन इफेक्ट, पॉपअप नोटिफिकेशन और नए मैसेज आने पर LED लाइट का कलर सेट कर सकते हैं। व्हाट्स एप कॉल के लिए आप केवल कस्टम रिंगटोन और वाइब्रेशन सेट कर सकते है।
6.Link Previews
यह एकदम नया फीचर है, जिससे आप कुछ खास नहीं कर सकते,लेकिन फिर भी इसे संपूर्ण अनुभव के लिए जोड़ा गया है। जब व्हाट्स एप चैट के अंदर एक लिंक पेस्ट होता है उसे अब एक आर्टिकल या हेडलाइन से या फिर URL के बेस पर आप एक लिंक प्रिव्यू एक इमेज के साथ देख सकेंगे। यह कुछ ऐसा ही है जैसा की फेसबुक या ट्विटर पर देखने को मिलता है।

Wednesday 2 December 2015

bina number ke whatapp kaise chalaye



Bina Number diye Whatsapp chalana :-

Agar aap bina number diye hi Whatsapp chalana chahte hain, uske liye bhi ek tarika hain. Whatsapp download karte hi Verification message aane se pahle hi apna phone Flight Mode par kar dijiye. Aise mein Whatsapp dusra option dega. Isme "Verify through message" ka option choose kijiye aur apni E-mail id daliye. Send par click kar dijiye aur Sending message ko bhi cancel kar dijiye. Is tarah aapko Whatsapp par apna Mobile number nahi dalna padega.

To kaisi lgi apko ye post plzz comment me

phone signal strength kaise check kare

जब एक फोन कॉल अचानक से तकनीकी कारणों के चलते कट जाती है, उसे कॉल ड्रॉप कहते हैं, ऐसा अक्सर खराब नेटवर्क सिग्नल के कारण होता है। कॉल ड्रॉप होना इन दिनों एक बड़ा सिर दर्द बन गया है।

जब हम कॉल डायल और रिसीव करते हैं, तो अपने मोबाइल का सिग्नल बार देखते हैं कि सिग्नल आ रहा है या नहीं, परन्तु फोन की स्क्रीन के टॉप पर बना बार सिग्नल मजबूती आंकने का सही सूचक नहीं हैं। हां, अगर किसी को सिग्नल का सही-सही पता लगाना है, तो उसे अपने फोन की सेटिंग से जरूर मदद मिल सकती है।


हालांकि सिग्नल की स्ट्रेंथ जानने का तरीका अलग-अलग फोन में अलग-अलग होता है लेकिन जो नंबर दिखाई पड़ते हैं वे लगभग समान ही होते हैं। वह संख्या जीरो के जितना नजदीक होगी, उतना मजबूत वो सिग्नल होगा।
Example:-
 -65 का सिग्नल -85 से बेहतर है। ये नंबर -40 से -130 के बीच में होते हैं, जहां -40 का मतलब सबसे बढ़िया सिग्नल है और -130 का मतलब शून्य सिग्नल है।(याद रखें कि ये नंबर फोन के सिग्नल को इंगित करते हैं, 3जी/4जी स्ट्रेंथ को नहीं)। नीचे वो तरीका बताया गया हैं, जिससे आप अपने एंड्रायड फोन में इस फीचर को देख सकते हैं:

Android phone ke liye

 एंड्रायड फोन वालों की सिग्नल स्ट्रेंथ उनकी सेटिंग में बहुत अंदर छुपी होती है। इसके लिए सेटिंग्स एप में जाएं> फिर अबाउट फोन> फिर स्टेट्स> एसआईएम स्टेट्स> फिर सिग्नल स्ट्रेंथ में जाएं। आप उन संख्याओं को डीबीएम (डेसीबल मिलीवाट्स) के रूप में देखेंगे। यहीं प्रक्रिया किटकैट और लॉलीपॉप वर्जन के लिए भी है। हां, किटकैट से नीचे के वर्जन के लिए थोड़ा सा फर्क हो सकता है।


तो अगली बार जब आपकी कॉल ड्रॉप हो, तो मोबाइल की स्क्रीन के ऊपर का सिग्नल बार देखने की जगह, ऊपर बताएं तरीके से सटीक सिग्नल स्ट्रेंथ का पता लगाएं।
Apko ye post kaisi lagi plz share this post