Labels

Sunday 6 December 2015

google pe data kaise save kare

आजकल स्मार्टफोन अपने आप में एक छोटी सी दुनिया बन चुके है, पर ये दुनिया बिना इंटरनेट के कुछ भी नहीं है| समय के साथ-साथ डाटा पैक की कीमतें बढ़ती चली जा रही है। मोबाइल व कम्प्यूटर पर इंटरनेट यूज करते वक्त यूजर की सबसे बड़ी चिंता यह भी होती है कि कैसे डाटा बचाया जा सके। इस चिंता का हल करने में अब गूगल आपकी मदद कर सकता है। गूगल ने अपने मोबाइल वेब ब्राउजर "गूगल क्रोम" में एक नया फीचर डाला है जो 70 प्रतिशत तक मोबाइल डाटा की बचत कर सकता है।



कैसे करता है काम?
गूगल अपनी एंड्रायड डिवाइसेज के लिए क्रोम में डेटा सेवर मोड के नए आयाम ढूंढ रहा है। अगर आप किसी स्लो कनेक्शन पर हैं और यह फीचर इनेबल है, तो यह पेज पर तब तक सारी तस्वीरें लोड नहीं करता, जब तक आप ऐसा करने की परमिशन नहीं देते । इससे लोडिंग की प्रक्रिया में खर्च होने वाला डाटा बड़ी मात्रा में बच जाता है।

पढ़ें, एंड्रायड के अगले अपडेट के साथ आ रहे नये इमोजी
फेसबुक भी तलाश रहा विकल्प-
सिर्फ गूगल ही लो कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं का हल नहीं खोज रहा। फेसबुक भी स्लो कनेक्शन्स पर एप यूज करने वालों की समस्याओं पर बेहतर काम कर पाने के लिए हर मंगलवार अपने कर्मचारियों को बेहद स्लो इंटरनेट पर काम करने के लिए कह रहा है।

No comments:

Post a Comment